सत्र 2024 -25 परास्नातक (एम0ए0 / एम0काम0/ एम0एस-सी०) के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं के प्रारम्भ होने के सम्बन्ध में..     |      Advertisement for the post of Research Assistant (R.A.) (On Contract)     |      Congratulations CMP Degree College on being ACCREDITED WITH B++ FOR 3rd cycle of NAAC ACCREDITATION     |      Enrollment is open for 700 plus courses on NPTEL for July-December 2024     |      Geography B.A. first year Practical Examinations 2023-24 is to be held on 10th and 11th June 2024     |      Geography B.A. second year Practical Examinations 2023-24 is to be held on 13th and 14th June 2024     |      M.Sc. IV semester Physics Practical examinations-2023-24 is scheduled     |      सूचना: बी.ए. एवं बी.एससी की परीक्षाएं मुख्य परिसर (जार्ज टाऊन) में तथा बी.काम. की परीक्षाएं वाणिज्य संकाय परिसर (कमला नेहरू मार्ग) में संचालित होंगी।     |      सूचना: वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम-2024 में आंशिक परिवर्तन     |      विस्तृत वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2024     |     

Digi Shakti Scheme

Digi Shakti Scheme

digi-shakti

 

डीजी शक्ति योजना के तहत आवश्यक सूचना

  • उतर प्रदेश सरकार की डीजी शक्ति योजना के तहत अब तक सीएमपी महाविद्यालय को सत्र 2022-23 के सभी स्नातक (BA/BSc/BCom/BCA/BALLB/LLB) छात्र एवं छात्राओं को जो सत्र 2022-23 में अपने अंतिम वर्ष (Final Year) में अध्ययनरत थे के लिए स्मार्टफोन प्राप्त हुआ था जिनका वितरण जनवरी 2024 से मार्च 2024 के मध्य किया गया था। जिसमें से कुछ छात्र एवं छात्राएं किसी कारणवश अपना स्मार्टफोन प्राप्त नहीं कर पाए थे। यहां दी गई सभी सूचनाएं उन्हीं छूटे हुए छात्र एवं छात्राओं से सम्बन्धित है।
  •  महाविद्यालय के शेष सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस योजना के तहत महाविद्यालय के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र एवं छात्राओं का डाटा पहले ही डिजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। अतः किसी भी छात्र या छात्रा को इस योजना के लिए अलग से कोई एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरना है। महाविद्यालय को जब आपका स्मार्टफोन प्राप्त हो जायेगा तो आपकी सूची महाविद्यालय की वेबसाइट https://cmpcollege.ac.in/digi-shakti-scheme/ पर अपलोड कर दी जाएगी।
  • आप सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि डीजी शक्ति से सम्बन्धित किसी भी सूचना के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट https://cmpcollege.ac.in/digi-shakti-scheme/  देखते रहिये। इससे सम्बन्धित सभी सूचनाएं इसी वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
  • जिन छात्र एवं छात्राओं का नाम अब तक की जारी सूची में सम्मिलित नहीं था, उनको सलाह दिया जाता है कि आपमें से अधिकांश का डाटा डीजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिसको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सत्यापित भी किया जा चूका है। महाविद्यालय को यदि आपका स्मार्टफोन प्राप्त होता है तो आपकी एक सूची महाविद्यालय की इसी वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसमें आप अपना नाम देखकर अपना स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते हैं (इसकी कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है, इससे सम्बन्धित सभी सूचना के लिए वेबसाइट देखते रहिये।)
  • आप सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है जिन छात्र एवं छात्राओं ने लिस्ट में नाम होते हुए भी किसी कारणवश अपना स्मार्टफोन प्राप्त नहीं कर पाए उनके लिए एक और अवसर के तहत दिनांक 11 सितंबर 2024 से स्मार्टफोन का वितरण पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। आप सभी को सलाह दिया जाता है कि महाविद्यालय की वेबसाइट https://cmpcollege.ac.in/digi-shakti-scheme/ पर दी गईं सूची में अपना नाम देखकर निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अपना स्मार्टफोन प्राप्त करें। 
  • डीजी शक्ति योजना के तहत BA, BALLB, BCA, BCom, BSc, & LLB के छूटे हुए सभी पात्र छात्र एवं छात्राओं की सूची, वेरिफिकेशन फॉर्म एवं स्मार्टफोन पुनर्वितरण की समय-सारणी महाविद्यालय की वेबसाइट https://cmpcollege.ac.in/digi-shakti-scheme/ पर दी गई है। 
  • दी गई सूची में यदि आपका नाम है तो आपको एक वेरिफिकेशन फॉर्म पुनः भरकर उसमें मांगे गए सभी प्रपत्र (Documents) (जैसे 1. आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी; 2. आपके अंतिम वर्ष के अंकपत्र की फोटो कॉपी; 3. आपके परिचय पत्र की फोटो कॉपी; 4. आपके अंतिम वर्ष की शुल्क रसीद की फोटो कॉपी) को फॉर्म के साथ लगाकर निर्धारित तिथि और समय पर महाविद्यालय के मुख्य परिसर में डॉ प्यारे लाल प्रेक्षागृह में उपस्थित होकर अपना स्मार्टफोन प्राप्त करना होगा। स्मार्टफोन प्राप्त करते समय आपके आधार की मूल प्रति एवं आपके अंतिम वर्ष के अंकपत्र की मूल प्रति आपके पास अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में आपको स्मार्टफोन नहीं दिया जाएगा ।
  • आप सभी को आवश्यक रूप से सूचित किया जाता है कि स्मार्टफोन वितरण की यह प्रक्रिया अंतिम है। यदि किसी कारणवश आप स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि पर समय से उपस्थित होकर अपना स्मार्टफोन नहीं प्राप्त कर पाते हैं तो आपका स्मार्टफोन उत्तर प्रदेश सरकार को वापस कर दिया जाएगा जिससे आपको स्मार्टफोन देने की महाविद्यालय की जिम्मेदारी खत्म हो जाएगी। अतः आप सभी को सलाह दिया जाता है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना स्मार्टफोन अनिवार्य रूप से प्राप्त करें । 
  • उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार, आप सभी को आवश्यक रूप से सूचित किया जाता है कि स्मार्टफोन को प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र या छात्रा को स्वयं उपस्थित होना होगा। आपकी अनुपस्थिति में आपका स्मार्टफोन किसी अन्य को (जैसे माता/पिता/भाई/बहन/सगा/संबंधी/इत्यादि) किसी को भी नहीं दिया जाएगा। 

Digi-Shakti-Scheme-Student-Verification-Form

डीजी-शक्ति-योजना-के-तहत-स्मार्टफोन-पुनर्वितरण-की-समय-सारणी

BA-BALLB-BCA-Bcom-BSc-LLB-के-छूटे-हुए-सभी-छात्र-एवं-छात्राओं-की-सूची

Connect with us on :

Send your comments/feedback

cmpdc1@gmail.com