सूचना: बी.ए. एवं बी.एससी की परीक्षाएं मुख्य परिसर (जार्ज टाऊन) में तथा बी.काम. की परीक्षाएं वाणिज्य संकाय परिसर (कमला नेहरू मार्ग) में संचालित होंगी।     |      सूचना: वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम-2024 में आंशिक परिवर्तन     |      विस्तृत वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2024     |      All the enrolled students must fill their ABC-ID on admission Portal of C.M.P. Degree College.      |      B.Sc. Practical Examination 2024 Schedule     |      FLYER FOR NATIONAL SCIENCE DAY CELEBRATION     |      Enrollment is open for 700 plus courses on NPTEL for January-April 2024     |      Smartphone distribution under Digi Shakti Scheme     |      छात्रवृत्ति से संबंधित आवश्यक सूचना     |     

Digi Shakti Scheme

Digi Shakti Scheme

digi-shakti

Smartphone distribution under Digi Shakti Scheme

आवश्यक सूचना

1. आप सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि डीजी शक्ति से सम्बन्धित किसी भी सूचना के लिए वेबसाइट देखते रहिये। इससे सम्बन्धित सभी सूचनाएं इसी वेबसाइट पर अपडेट की जाएँगी।

2. जिन छात्र एवं छात्राओं का नाम अब तक की जारी सूची में सम्मिलित नहीं था, उनको सलाह दिया जाता है कि आपमें से अधिकांश का डाटा डीजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। डाटा अपलोड होने के बाद सरकार द्वारा मोबाइल मिलने में दो से तीन महीने लगते है। महाविद्यालय को जब आपकी मोबाइल मिल जाएगी तो आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।

3. जिन छात्र एवं छात्राओं का नाम अब तक की जारी सूची में सम्मिलित था और किन्हीं कारणों से उनको फ़ोन प्राप्त नहीं हो पाया है, उनको सलाह दिया जाता है कि वितरण समिति की सर्वसम्मति से आपके लिए एक वितरण की तिथि निर्धारित की जाएगी जिसकी सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

cmpdc1@gmail.com