डीजी शक्ति योजना के तहत आवश्यक सूचना
- महाविद्यालय में सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 में अध्ययनरत सभी परास्नातक एवं शोध (PG & Research) छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है जिन छात्र एवं छात्राओं ने “मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से E-KYC” की प्रक्रिया पूरी कर ली है उन सभी का टैबलेट महाविद्यालय को वितरण हेतु प्राप्त हो गया है। वितरण हेतु प्राप्त सभी लाभार्थियों की सूची का लिंक नीचे दिया गया है।
-
Link of PDF of selected students list
- जिन छात्र एवं छात्राओं का नाम सूची में दिया गया है उनको सूचित किया जाता है टैबलेट वितरण का कार्य दिनांक 22/05/2025 (दिन वृहस्पतिवार) एवं दिनांक 23/05/2025 (दिन शुक्रवार) को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 तक सीएमपी महाविद्यालय के मुख्य परिसर में डॉ प्यारेलाल प्रेक्षागृह में होगा।
- अपना टैबलेट प्राप्त करने के लिए आप सभी को एक वेरिफिकेशन फॉर्म भरना है (जिसका लिंक निचे दिया गया है) जिसके साथ निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स अनिवार्य रूप से लगाने हैं (i) आधार कार्ड की स्वसत्यापित प्रतिलिपि (ii) अन्तिम वर्ष की मार्कशीट की स्वसत्यापित प्रतिलिपि (iii) आपका पहचानपत्र की स्वसत्यापित प्रतिलिपि । साथ ही टैबलेट प्राप्त करने के लिए इन सभी डाक्यूमेंट्स का ओरिजिनल भी आपको अपने साथ लाना है बिना इन सभी डाक्यूमेंट्स के आपको आपका टैबलेट नहीं दिया जायेगा।
-
Link of PDF of verification form
- आप सभी को सलाह दिया जाता है कि निर्धारित तिथि पर अपना वेरिफिकेशन फॉर्म भरके सम्बन्धित डाक्यूमेंट्स के साथ समय से उपस्थित होकर अपना टैबलेट प्राप्त करें। अन्यथा की स्थिति में आपका टैबलेट शासन को वापस कर दिया जायेगा।
- महाविद्यालय में सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 में अध्ययनरत सभी स्नातक, परास्नातक एवं शोध (UG, PG & Research) छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस योजना के तहत महाविद्यालय के द्वारा आप सभी छात्र एवं छात्राओं का डाटा पहले ही डिजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। अतः सत्र 2024-25 में अध्ययनरत सभी स्नातक, परास्नातक एवं शोध (UG, PG & Research) छात्र एवं छात्राओं का डाटा अभी डाटा डिजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाना बाकी है। सत्र 2024-25 का डाटा डिजी शक्ति पोर्टल पर जब अपलोड हो जायेगा तब इसी वेबसाइट
https://cmpcollege.ac.in/digi-shakti-scheme/ के माध्यम से आप सभी को सूचित कर दिया जायेगा।
- अतः सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 में अध्ययनरत सभी स्नातक, परास्नातक एवं शोध (UG, PG & Research) छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आप सभी को ‘मेरी पहचान पोर्टल’ के माध्यम से E-KYC करना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार बिना E-KYC सत्यापन के आपको आपका स्मार्टफोन (अथवा टेबलेट) नहीं दिया जायेगा E-KYC सत्यापन लिंक इस प्रकार है।
https://digishaktiup.in/app/EPramaan/SendServiceToEpramaan
- आप सभी की सहायता के लिए एक यूट्यूब वीडियो भी बनाया है जिसमें “मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से E-KYC” की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है। वीडियो का लिंक इस प्रकार है
https://youtu.be/Om2ci1GMIcU
यदि E-KYC सत्यापन के दौरान आपका डाटा ‘Not Found’/’Failed’/’Unsuccessful/इत्यादि समस्या’ प्रदर्शित हो तो अपनी पिछले वर्ष की मार्कशीट, आधार कार्ड और अपना मोबाइल नंबर दिए गए E-mail- economicsgyan2022@gmail.com पर भेजें ताकि आपका डाटा सही किया जा सके और आप अपना E-KYC सत्यापन कर सकें। आप सभी दिए गए YouTube Channel (Economics ज्ञान) को Subscribe करना ना भूले क्योंकि आगे की सभी सूचनाएं इसी YouTube Channel के माध्यम से आप तक पहुंचाई जाएँगी।
- एक अन्य सुचना के अनुसार, किसी भी छात्र या छात्रा को इस योजना के लिए अलग से कोई एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरना है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आपका डाटा महाविद्यालय द्वारा समय समय पर अपलोड किया जाता है। आप सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि डीजी शक्ति योजना से सम्बन्धित किसी भी सूचना के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट https://cmpcollege.ac.in/digi-shakti-scheme/ देखते रहिये। इससे सम्बन्धित सभी सूचनाएं इसी वेबसाइट पर अपडेट की जायेंगी।
Digi Shakti Scheme – Student Verification Form
- E-KYC की प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो लिंक से भी मदद ली जा सकती है।
https://youtu.be/Om2ci1GMIcU
- E-KYC की प्रक्रिया नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके पूरी की जा सकती है।
https://digishaktiup.in/app/EPramaan/SendServiceToEpramaan#
- आप अपनी समस्या के त्वरित समाधान के लिए नीचे दिए गए ईमेल पर भी अपनी समस्या भेज सकते हैं।
Send your comments/feedback
cmpdc1@gmail.com