महाविद्यालय स्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
सहर्ष सूचित किया जाता है कि स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत, विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र, विधि विभाग,सी एम पी डिग्री कॉलेज,प्रयागराज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय,प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय स्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, उक्त आयोजन में महाविद्यालय के सभी विभाग की प्रतिभागिता सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाने की कृपा करें।
प्रतियोगिता सम्बंधित विवरण निम्नवत् है-
1- निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का विषय- “स्वस्थ जीवन हेतु स्वच्छता का महत्व”( Importance of cleanliness for healthy life)
2-भाषा-हिन्दी/अंग्रेज़ी
3-शब्द सीमा- 500-800 शब्द
4-प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि-09/10/2023 शाम 5 बजे तक
नोट-
प्रत्येक विभाग से तीन प्रविष्टियाँ अपेक्षित हैं।
निबंध व पोस्टर के प्रथम पृष्ठ पर नाम,पिता का नाम,कक्षा,विभाग का नाम तथा मोबाइल नंबर लिखें एवं निम्न प्राध्यापकों के पास जमा करें-
1.आर डी किशोर,संयोजक-लीगल ऐड क्लीनिक,विधि विभाग,सी एम पी डिग्री कॉलेज प्रयागराज! मोबाइल नं-9506247047
2. डॉ रेनू सिंह,सदस्य, लीगल ऐड क्लीनिक, विधि विभाग। मोबाइल नं-9412526727
3.डॉ तुषार श्रीवास्तव, सदस्य, लीगल ऐड क्लीनिक, विधि विभाग। मोबाइल नं-8953522967
दोनो संवर्गो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को पुरस्कृत किया जायेगा।
आज्ञा से-
श्री सुभाष चंद्र मौर्य,एडीजे/सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,प्रयागराज।
*संयोजक, विधि विभाग-डॉ अजय प्रताप सिंह।
*संरक्षक
प्रो.अजय प्रकाश खरे, प्राचार्य-सी एम पी डिग्री कॉलेज प्रयागराज
*अध्यक्षता
माननीय चौ. जितेंद्र नाथ सिंह जी, अध्यक्ष,के पी ट्रस्ट
*मुख्य संरक्षक
माननीय संतोष राय, जिला जज/अध्यक्ष-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,प्रयागराज
Send your comments/feedback
cmpdc1@gmail.com