दीपावली अवकाश दिनांक 30.10.2024 से 01.11.2024 तक रहेगी। कॉलेज सोमवार दिनांक 04.11.2024 से पुनः खुलेगा। सभी छात्रों, शिक्षकों, और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कॉलेज परिवार की तरफ से दीपावली के पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं।     |      National Seminar on Empowering Women in the Unorganized Sector in India (13-14 November 2024)      |      U.G. Class commencement 2024-25     |      Back paper exam schedule     |      बी.काम. सहित अन्य सभी स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय खंड की अंक सुधार/द्वितीय परीक्षा-2024 महाविद्यालय के मुख्य परिसर में सम्पन्न होगी      |      Inviting Applications from Girls Students for 1st Year NCC Enrollment-2024     |      अंक सुधार परीक्षा के कारण दिनांक 24-27 सितम्बर 2024 तक स्नातक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी और परास्नातक की कक्षाएं 10:45 से 13:15 के बीच संचालित होंगी।      |      सत्र 2024 -25 परास्नातक (एम0ए0 / एम0काम0/ एम0एस-सी०) के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं के प्रारम्भ होने के सम्बन्ध में..     |      Advertisement for the post of Research Assistant (R.A.) (On Contract)     |      Congratulations CMP Degree College on being ACCREDITED WITH B++ FOR 3rd cycle of NAAC ACCREDITATION     |     

सी०एम०पी० डिग्री कॉलेज एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन

सी०एम०पी० डिग्री कॉलेज एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन

सी०एम०पी० डिग्री कॉलेज एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन का प्रथम अधिवेशन संपन्न

दिनांक 26 जुलाई 2023 को  सी०एम०पी० डिग्री कॉलेज एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन के प्रथम अधिवेशन में इस एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित प्रोफेसर के के भुटानी जी ने कहा कि सी एम पी डिग्री कॉलेज की ही बदौलत मैंने पूरे विश्व में नाम कमाया, सी०एम०पी० ने ही मेरा जीवन बदला। आपने इस डिग्री कॉलेज में छात्र के रूप में बिताये समय को याद किया और भावुक होते हुए कहा कि आज यहाँ इस रूप में उपस्थित होकर मुझे जिस आनंद और प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है, ऐसी अनुभूति मुझे पूरे विश्व के विभिन्न देशों में जाकर कभी नहीं मिली।  इसका कारण यह है कि यह कॉलेज हमारी मातृ संस्था है और मातृप्रेम हमारी रगों व संस्कारों में बसता है। सी एम पी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आनंद श्रीवास्तव जी इस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। आपने इस एसोसिएशन के पंजीकृत होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि संस्थाओं को बनाना आसान होता है लेकिन उनकी देख-रेख करना, सिंचित और संचालित करना बहुत मुश्किल होता है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे जी ने इस नवगठित एसोसिएशन को पंजीकृत होने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए इसकी सफलता हेतु शुभकामनायें दिया और कहा कि अब गूगल फॉर्म के माध्यम से पूरे विश्व में रह रहे अपने पूर्व छात्रों को इस एसोसिएशन से जोड़ने की मुहिम चलाया जाये। प्राचार्य जी ने प्रोफेसर के के भुटानी जी और डॉ आनंद श्रीवास्तव जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोग इस कॉलेज के एलुमनाई हैं, इसका हमें गर्व है।आपने इस एसोसिएशन का पंजीकरण कराने हेतु डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव और डॉ विशाल श्रीवास्तव के  विशेष प्रयासों की प्रशंसा किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी श्री तुषार श्रीवास्तव, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स श्री आशुतोष श्रीवास्तव, श्री रमेश कुमार भारती, श्री रत्नेश कुमार दीक्षित, डॉ तान्या राय, डॉ रश्मि गुप्ता तथा डॉ हेमलता पंत  आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ आर बी एल श्रीवास्तव जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

whatsapp-image-2023-07-27-at-08-53-472 whatsapp-image-2023-07-27-at-08-53-471

 

whatsapp-image-2023-07-27-at-08-53-461 whatsapp-image-2023-07-27-at-08-53-47

whatsapp-image-2023-07-27-at-08-53-46

 

 

Connect with us on :

Send your comments/feedback

cmpdc1@gmail.com