राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के दो वर्ष पूर्ण होने पर सी. एम. पी. महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2022 को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शिक्षाशास्त्र विभाग की संयोजक एवं महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. नीता सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी युग का निर्माण देश की शिक्षा नीति पर निर्भर करता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बिना कौशल विकास एवम शोध के देश की उन्नति संभव नही है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. गोविंद गौरव ने कहा कि शिक्षा और विद्या दोनो में व्यापक अंतर है इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 शिक्षा और विद्या के अंतर को दूर करने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने राष्ट्रीय सिक्स नीति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसमें शिक्षा और शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे बदलावों पर व्यापक चर्चा की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 में शामिल नवाचारों जैसे कि लौकिक विद्या और लिबरल आर्ट पर भी विमर्श प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आभा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया सोनी खरे ने किया।
कार्यक्रम में डा. सत्यमवदा सिंह, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. भावना चौहान, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. संगीता, श्रीमती शर्मिला श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. दिलीप कुमार सिंह एवम समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Send your comments/feedback
cmpdc1@gmail.com