चौधरी नौनिहाल सिंह स्मृति संग्रहालय एवं कला वीथिका के स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन
प्राचीन इतिहास विभाग, सी.एम.पी. डिग्री कॉलेज द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2022 को चौधरी नौनिहाल सिंह स्मृति संग्रहालय एवं कला वीथिका के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग का वादा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने संग्रहालय को अन्य संस्थानों का प्रेरणा स्रोत बताया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्राचीन इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनामिका राय ने इतिहास बोध, साहित्य और संग्रहालय के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभाग के पूर्व संयोजक डॉ राकेश कुमार, वर्तमान संयोजिका डॉ अर्चना श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम की संयोजिका डॉ भावना चौहान ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर डॉ सरोज सिंह, डॉ नीता सिंह, डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ नीरज सिंह, डॉ अंशु अग्रवाल एवं विभाग के समस्त शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
Send your comments/feedback
cmpdc1@gmail.com