अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रयागराज मे दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओ,विद्यार्थियों के द्वारा प्राणायाम और आसन की विभिन्न मुद्राओं के द्वारा योग किया गया।
योग के महत्व को बताते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे ने बताया कि योग न केवल तन को स्वस्थ रखता है बल्कि यह आध्यात्म से भी जोड़ता है। पश्चिमी देशों में सिर्फ शारीरिक व्यायाम पर जोर दिया जाता है जबकि योग के माध्यम से शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ ऋतेश त्रिपाठी,डॉ अनुराधा सिंह ,डॉ आलोक सिंह ,डॉ अरुण वर्मा ,डॉ ज्योति वर्मा, डॉ रमेश सिंह सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ अर्चना श्रीवास्तव,डॉ संजय सिंह,डॉ मृदुला त्रिपाठी, डॉ एस पी सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ दीप्ति विष्णु, सपना मौर्या ,डॉ अंजनी श्रीवास्तव, डॉ अखिलेश यादव,डॉ नीरज सिंह,डॉ दीपक गोंड,डॉ महेश मौर्या समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों मे अजीत श्रीवास्तव, विनोद सिंह,रामबाबू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे रासेयो के स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं तथा शोध छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
Send your comments/feedback
cmpdc1@gmail.com