Re Mid-Test (Internal Tests) of Environmental Law of Fifth Semester B.A.LL.B.(Hons) on 26/03/25 at 9.30 am. Syllabus – Unit -I     |      Change in the date of B.Sc.-I (Board-E) Physics Practical Examination (2025)     |      Schedule of B.Sc.-I & II Physics Practical Examination (2025)     |      Schedule of B.Sc.-III Physics Practical Examination (2025)     |      Schedule of B.A.-1, B.A.II & B.A.III Geography Practical Examination (2024-25)     |      छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन पत्र को स्वप्रमाणित अभिलेखों सहित छात्र कल्याण कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 10.01.2025      |      बी.ए.एलएल.बी. में संविदा अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई।     |      छात्रवृत्ति संबंधी कार्यों हेतु अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय 26, 27, 30 एवं 31 दिसंबर 2024 को खुले रहेंगे।      |      Declaration of the Result of NCC Admission 2024-25     |      Notice for Submission of Application of Ex-Student of UG Courses Part I, II, III, 2024-25 (Last Date 16 December 2024)     |     

राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के दो वर्ष पूर्ण होने पर सी. एम. पी. महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2022 को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शिक्षाशास्त्र विभाग की संयोजक  एवं महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. नीता सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी युग का निर्माण देश की शिक्षा नीति पर निर्भर करता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बिना कौशल विकास एवम शोध के देश की उन्नति संभव नही है।

12

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. गोविंद गौरव ने कहा कि शिक्षा और विद्या दोनो में व्यापक अंतर है इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 शिक्षा और विद्या के अंतर को दूर करने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने राष्ट्रीय सिक्स नीति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसमें शिक्षा और शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे बदलावों पर व्यापक चर्चा की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 में  शामिल नवाचारों जैसे कि लौकिक विद्या और लिबरल आर्ट  पर  भी विमर्श प्रस्तुत किया।

3456

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आभा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया सोनी खरे ने किया।

78

कार्यक्रम में डा. सत्यमवदा सिंह, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. भावना चौहान, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. संगीता, श्रीमती शर्मिला श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. दिलीप कुमार सिंह एवम समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

cmpdc1@gmail.com