Schedule of M.Sc. (2022-23) Physics Practical Examination      |      The admit card data of B.A/B.Sc./B.Sc(Family & Community Science)/B.Com. Part I & II for Session 2022-23, have been uploaded on the University website.     |      स्नातक (बीए/बी एससी/बी काम) प्रथम एवं द्वितीय खंड की 22 मई से आरम्भ होने वाली परीक्षाएं सूचनानुसार उल्लेखित विभिन्न परिसरों में निर्धारित समय सारणी के अनुसार सम्पन्न होंगी      |      Schedule of B.Sc.-II (2022-23) Physics Practical Examination      |      Inviting Tender for Construction RCC Road, providing and laying of paver block, apron, drain, etc. by 1 June 2023      |      Schedule of B.A./B.Sc.-I (2022-23) Psychology Practical Examination      |      Roll List of B.Sc.-I (Physics) Students for Practical Examination 2022-23     |      Schedule of B.Sc.-I (Physics) Practical Examination 2022-23     |      Schedule of Psychology UG Practical Examination 2022-23     |      स्नातक द्वितीय खंड (बीए/बी एससी/बी काम) में प्रवेश की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2023 तक बढ़ी     |     

सी एम पी डिग्री कॉलेज में स्पोर्ट्स (खेल-कूद) में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 तक बढ़ी

सी एम पी डिग्री कॉलेज में स्पोर्ट्स (खेल-कूद) में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 तक बढ़ी

सूचना

सी एम पी डिग्री कॉलेज  के सभी नियमित (रेगुलर) छात्र-छात्राओं को यह सूचित किया जाता है कि स्पोर्ट्स (खेल-कूद) में रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन दिनांक 25 जनवरी 2023  से आरम्भ हो रहा है। विभिन्न स्पोर्ट्स (खेल-कूद) में प्रतिभाग करने के इच्छुक इस कॉलेज के सभी नियमित (रेगुलर) छात्र-छात्राएं स्पोर्ट्स कार्यालय में प्रात: 7.30 से 09:30 के बीच रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। पूरी तरह भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्पोर्ट्स कार्यालय में निम्न अभिलेखों के साथ 6 फरवरी 2023 तक जमा करना होगा;

(1) फीस रसीद की फोटो कापी

(2)आई कार्ड फोटो कापी (यदि कॉलेज से निर्गत हो चुका है)

(3)एक फोटो

(4)आधार कार्ड फोटो कापी

(5)यदि पूर्व में किसी ख़ेल में प्रतिभाग का कोई प्रमाणपत्र उसके साथ उपलब्ध है तो वह भी।

नोट: रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद सभी को विभिन्न स्लॉट में ट्रायल के लिए सक्षम समिति के समक्ष आमंत्रित किया जायेगा।

संयोजक, स्पोर्ट्स (क्रीड़ा) समिति

सी एम पी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज

Connect with us on :

Send your comments/feedback

cmpdc1@gmail.com