सूचना
सी एम पी डिग्री कॉलेज के सभी नियमित (रेगुलर) छात्र-छात्राओं को यह सूचित किया जाता है कि स्पोर्ट्स (खेल-कूद) में रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन दिनांक 25 जनवरी 2023 से आरम्भ हो रहा है। विभिन्न स्पोर्ट्स (खेल-कूद) में प्रतिभाग करने के इच्छुक इस कॉलेज के सभी नियमित (रेगुलर) छात्र-छात्राएं स्पोर्ट्स कार्यालय में प्रात: 7.30 से 09:30 के बीच रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। पूरी तरह भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्पोर्ट्स कार्यालय में निम्न अभिलेखों के साथ 6 फरवरी 2023 तक जमा करना होगा;
(1) फीस रसीद की फोटो कापी
(2)आई कार्ड फोटो कापी (यदि कॉलेज से निर्गत हो चुका है)
(3)एक फोटो
(4)आधार कार्ड फोटो कापी
(5)यदि पूर्व में किसी ख़ेल में प्रतिभाग का कोई प्रमाणपत्र उसके साथ उपलब्ध है तो वह भी।
नोट: रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद सभी को विभिन्न स्लॉट में ट्रायल के लिए सक्षम समिति के समक्ष आमंत्रित किया जायेगा।
संयोजक, स्पोर्ट्स (क्रीड़ा) समिति
सी एम पी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज
Send your comments/feedback
cmpdc1@gmail.com