सी एम पी कॉलेज में “क्लीन सीएमपी, ग्रीन सीएमपी” अभियान का आरंभ

आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को सी0एम0पी0 महाविद्यालय परिसर में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अजय प्रकाश खरे के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय सौन्दर्यीकरण समिति द्वारा “क्लीन सीएमपी, ग्रीन सीएमपी (CLEAN CMP, GREEN CMP)” अभियान का शुभारम्भ अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं परिसर में वृक्षारोपण के साथ किया गया।

whatsapp-image-2022-07-23-at-2-21-33-pmwhatsapp-image-2022-07-23-at-2-21-35-pmwhatsapp-image-2022-07-23-at-2-21-36-pmwhatsapp-image-2022-07-23-at-10-41-29-pmwhatsapp-image-2022-07-23-at-2-21-34-pm

इस अवसर पर अध्यक्ष शासी – निकाय चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने मौजूद शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को “क्लीन सीएमपी, ग्रीन सीएमपी” की शपथ दिलायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो0 अजय प्रकाश खरे ने कहा कि देश के महान् शहीदों के जयन्ती एवं बलिदान दिवस हमें न केवल देश-भक्ति के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य बोध की भी याद दिलाते हैं। हम अपने कर्त्तव्य पथ पर ईमानदारी से चलकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित कर सकते हैं।

whatsapp-image-2022-07-23-at-7-31-31-pm-1whatsapp-image-2022-07-23-at-7-31-31-pmwhatsapp-image-2022-07-23-at-7-31-33-pmwhatsapp-image-2022-07-23-at-10-41-32-pm

कार्यक्रम में ग्रीन यूथ बिग्रेड, ग्रीन कैम्पस कमेटी और राष्ट्रीय सेवा योजना ने महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय सौन्दर्यीकरण समिति की संयोजिका डॉ0 संगीता और सह-संयोजक डॉ0 शशी बाला एवं श्री अमित सिंह तथा ग्रीन यूथ बिग्रेड के संयोजक डॉ0 दीपक गौड़ एवं ग्रीन कैम्पस कमेटी की संयोजिका डॉ0 अर्चना पाण्डेय के साथ-साथ उक्त समितियों के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

whatsapp-image-2022-07-23-at-10-41-30-pmwhatsapp-image-2022-07-23-at-10-41-31-pm-1

इस अवसर पर कोषाधयक्ष, शासी-निकाय श्री विजय शंकर लाल एवं महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ0 नीता सिन्हा के अतिरिक्त सभी शिक्षणगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 चन्दन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सुमेधा पाण्डेय ने किया।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

cmpdc1@gmail.com